निजी विद्यालयों की बड़ी बेपरवाही पर शिक्षा विभाग मौन,

in #karauli2 years ago

निजी विद्यालयों की बड़ी बेपरवाही पर शिक्षा विभाग मौन,
IMG_20220730_143812.jpg
सीमा से अधिक बच्चों को भरकर करवाया जा रहा विद्यालय का सफर।

टोडाभीम तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुढ़ावल में संचालित विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्कूल में दूर से अध्यन करने वाले छात्र छात्राओं को लाने और लेजाने के लिए महेंद्रा कम्पनी की जीफ का स्तेमाल किया जा रहा है, ये पूरा मामला यह है कि जिस महेंद्रा कम्पनी की जीफ में लगभग दस सवारियों को ही बैठने की अनुमति परिवहन विभाग द्वारा दी गई है वही विवेकानन्द माध्यमिक विद्यालय में करीब तीस नन्ने छात्रों को बैठाकर सफर करवाया जा रहा है,
जिसे लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों सहित प्रशासन को कई बार शिकायत कर मांग की जा चूकी है की विद्यालय वाहनों में सीमा से अधिक छात्रों को नही बैठाया जाए और उनको सुरक्षित विद्यालय का सफर करवाया जाए, लेकिन इस बीच बेपरवाह हुए निजी विद्यालयों के संस्थापकों के सिर में जूं तक नहीं रेंग रही है और लगातार नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं को भेड़ बकरियों की तरह ही भरकर ही विद्यालय का सफर करवाया जा रहा है,

छात्र छात्राओं के अभिभावकों द्वारा पढ़ाई फीस के अलावा हजारों रुपए का दिया जाता है वाहन शुल्क।

छात्र छात्राओं के अभिवावकों द्वारा हजारों रुपए पढ़ाई फीस देने के साथ ही हजारों रुपए का ही सालाना वाहन शुल्क भी दिया जाता है जिसके बाद भी निजी विद्यालयों के संस्थापकों द्वारा नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के जीवन की परवाह न करते हुए उन्हें भेड़ बकरियां की तरह भींचकर ही वाहनों में सफर करवाया जाता है,

शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग की अनदेखी से हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी की की वजह से टोडाभीम तहसील सहित जिले भर में ऐसे कई वाहन देखने को मिल सकते हैं लेकिन क्षेत्रीय शिक्षा विभाग द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है यदि समय रहते बाल वाहनियों पर सीमा से अधिक सवारियों भरने पर रोक नही लगाई जाएगी तो ये किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है