कांवड़ियों के स्वागत पर ओवैसी की टिप्पणी का जवाब बीजेपी ने ऐसे दिया

203a4c05-b102-4103-8df4-5d8502fefd99.jpg

कांवड़ियों के स्वागत पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ‘आजतक’ से हुई बातचीत में कहा- उनकी बातों से उनका असल चरित्र सामने आ रहा है. उनको केवल अपना धर्म और मुसलमान दिखाई देते हैं. उन्हें बाक़ी धर्म के लोगों से नफ़रत है. उनके ख़ुद के बयान, उनके भाई के बयान भी यही दर्शाते हैं.’’

उन्होंने कहा- आवैसी जी एक और चीज़ समझ लें कि यदि कोई व्यक्ति अपराध करेगा, पत्थर मारेगा, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होगा, तो उस पर फूल नहीं बरसाए जाएंगे. उसकी सही जगह जेल की सलाखें हैं और वहीं भेजा जाएगा. यदि कोई शांति से अपनी आस्था दिखाएगा तो उन पर फूल ही बरसाए जाएंगे.

सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी लगाए जाने, लेकिन कांवड़ियों का स्वागत करने की नीति पर पूछे गए सवाल पर गौरव भाटिया ने कहा कि यदि कोई त्योहार मनाया जाता है तो कभी कभार परेशानियां होती हैं, लेकिन लोग उसके साथ तालमेल बिठा लेते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हर जुमे की नमाज़ पर रोड बंद कर देना या आप हर रोज़ नमाज़ पढ़ेंग, तो आम आदमी को असुविधा होगी. यह क़ानून के खि़लाफ़ है. इसकी तुलना कांवड़ियों की यात्रा से नहीं की जा सकती.’’

अल्पसंख्यकों के साथ सरकार की भेदभाव की नीति पर उन्होंने कहा, ‘‘जितने मुसलमानों को ओवैसी जी जानते नहीं हैं, उससे ज़्यादा सशक्तिकरण मोदी जी और योगी जी ने किया है. ‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारा मूलमंत्र है.’’

क्या है मामला?

इससे पहले, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन आवैसी ने देश में खासकर उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक जगहों पर सरकार द्वारा कांवड़ियों का स्वागत करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- यदि इन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए.

उन्होंने आगे कहा, ‘‘पुलिस ने पंखुड़ियों की बौछार कीं, कांवड़ियों का झंडों से इस्तकबाल (स्वागत) किया, उनके पैरों पर लोशन लगाया और उनके साथ इंतेहाई शफकत (बहुत स्नेह) से पेश आए. लेकिन मुसलमान खुली जगह पर चंद मिनट के लिए नमाज़ भी अदा करे तो ‘बवाल’ हो जाता है.’’