कांवड़ियों पर बरसते 'फूल' और 'नमाज़' पर योगी सरकार के रवैये की चर्चा क्यों है?

in #kanwar2 years ago

_126049982_gettyimages-1242095079.jpg.webp

उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों भगवान शिव में आस्था रखने वाले भक्त कांवड़ यात्रा कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं की एक बड़ी संख्या उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर देखी जा सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत अलग-अलग तरह से किया जा रहा है.

कहीं कांवड़ यात्रा कर रहे भक्तों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की जा रही हैं तो कहीं प्रशासन के आला अधिकारी कांवड़ियों की सेवा करते नज़र आ रहे हैं.

कोरोना महामारी के चलते दो साल से कांवड़ यात्रा बंद थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछली बार से ज़्यादा रहेगी. लेकिन इस यात्रा को लेकर एक तरफ़ सरकारें सक्रिय नज़र आ रही हैं. वहीं कुछ आलोचकों ने अपनी राय ज़ाहिर की है. ये ख़बर इसी बारे में है.