विधायक ने जलसंरक्षण के तहत घरों में पहुचाया पानी।

in #kantaliya2 years ago

कंटालिया
विधायक खुशवीर सिंह द्वारा IMG-20220525-WA0003.jpg जल सरंक्षण और पानी बचाओ अभियान के तहत
पंचायत समिति सदस्य राठौड के प्रयास लाये रंग।
पंचायत समिति सदस्य पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के पिछले कई दिनों की मेहनत और प्रयास का फल आज गुडा सूर सिंह ग्रामवासियों को मिला जिसके तहत सम्पूर्ण गांव में पानी की समस्या का समाधान हुआ जैसे ही पानी पाइप लाइन के द्वारा घरों के नलो में आया ग्रामवासियो के चेहरे खिल उठे।ग्रामवासी रिपुदमन सिंह गुडा ने बताया कि गांव में विधायक महोदय द्वारा स्वीकृत कुआ और पानी की टंकी का निर्माण कार्य हो रहा है ।जिसके अंतर्गत कुँआ खुदाई का कार्य चल रहा है जिस से रोज हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा था और इसके साथ ही जवाई बांध से पानी की आवक भी बंद हो चुकी थी ।इस कारण गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई।
इस समस्या के समाधान के लिए विधायक महोदय खुशवीर सिंह जोजावर के जल संरक्षण और पानी बचाओ अभियान से प्रेरित होकर व्यर्थ बह रहे पानी का सदुपयोग करने और पानी की ज्वलंत समस्या को दूर करने के लिए पंचायत समिति सदस्य राठौड ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार से बात की गई ।अपने स्तर पर 800 फ़ीट पाइप की व्यवस्था करवा कर कुँए से व्यर्थ बह रहे पानी को जवाई बांध के पानी सप्लाय के लिए जो पाइप बिछे हुए थे उस मे कनेक्शन जोड़ कर पानी की व्यवस्था को शुचारू करवाया। इस अवसर पर राठौड ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक महोदय द्वारा जल सरंक्षण ओर पानी बचाने के अभियान के तहत सबको पानी बचाने की शपथ दिलाई।इसके लिये ग्रामवासियो ने पंचायत समिति सदस्य पुष्पेंद्र सिंह राठौड़,सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह, उपसरपंच सपना कँवर का सम्मान किया।इस अवसर पर चावड़ सिंह,नारायण सिंह गुडा,दलपत सिंह, गजेंद्र सिंह,भँवर सिंह,हीरा लाल,आदि गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।

Sort:  

nice work by MLA