सिरियारी गांव में भूअभिलेख गांव के संघ फ्लॉप केम्प का हुआ आयोजन

in #kantaliya2 years ago

IMG-20220523-WA0003.jpg
कंटालिया
ग्राम पंचायत सिरियारी में सोमवार को भूअभिलेख गांव के संघ फ्लॉप केम्प का आयोजन हुआ जिसमें उपखण्ड अधिकारी अजय चारण व सिरियारी सरपंच की अध्यक्षता में हुआ इस फ्लॉप केम्प में ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को पट्टे वितरण भी किया गया। इस फ्लॉप केम्प में राजस्व विभाग, उपखण्ड कार्यलय,जलदाय विभाग,चिकित्सा विभाग,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग,बिजली विभाग,ग्राम पंचायत इस केम्प में ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण भी किया गया

इस शिविर में उपखण्ड अधिकारी अजय चारण, विकास अधिकारी किशन सिंह,तहसीलदार रामलाल मीणा,सरपंच दक्षिता कंवर,मुख्य ब्लाक शिक्षा अशिकारी शकंर सिंह,सहायक विकास अधिकारी पर्वत सिंह मेड़तिया,आरआई माधोराम चौधरी,जलदाय विभाग जेईएन अम्बा सियोल,ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष आड़ा,कृषि विभाग aao गनपत सिंह,कृषि पर्यवेक्षक दिलीप कुमार,मंजू यादव,ईएन सिरियारी महेंद गुर्जर,लाइनमेन महेंद्र कुमार,पटवारी कानसिंह पूर्व उपसरपंच रिखबचंद जेन, हरिसिंह रावत वार्ड पंच अल्लाह बक्स पठान,हजारी सिंह, जगदीश वैष्णव, यूसुफ पठान,दुर्गा सिंह भाटी,मुकेश सिंह, विरिष्ट लिपिक पारसमल,मनोहरलाल सेन ब.लि.आदि मौजूद रहे।