कृषक उत्पादक संगठनों के साथ डीएम ने की बैठक

in #kanpurdehat2 years ago

()
कानपुर देहात

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनों की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार माती में किया गया। आयोजित बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों यथा मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेषक, परियोजना निदेषक-डी0आर0डी0ए0, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-अकबरपुर, जिला कार्यकारी अधिकारी-मत्स्य, डी0डी0एम0 नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विज्ञान केन्द्र दलीप नगर के कृषि वैज्ञानिक एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के साथ-साथ जनपद में संचालित 34 कृषक उत्पादक संगठनो के निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारियो द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषक उत्पादक संगठनों को प्रदान किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कृषक उत्पादक संगठनों को फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 80 प्रतिशत अनुदान तथा बीज विधायन संयत्र हेतु शत-प्रतिशत अनुदान दिया गया है, इसके साथ ही कृषक उत्पादक संगठनों को जैविक खेती, जैव उर्वरक, खाद्य प्रसंस्करण आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर प्रषिक्षित करने का कार्य भी किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रमों से लाभान्वित होकर जहां एक ओर कृषक उत्पादक संगठनों की आय में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर कृषकों को सस्ते किराये पर उन्नत कृषि यंत्र तथा निजी कम्पनियों से काफी कम मूल्य पर उन्नत प्रजाति के उच्च गुणवत्तायुक्त बीज एवं जैविक उर्वरक प्राप्त होंगेमुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना का लाभ उठा कर अपने साथ-साथ सभी कृषकों के हितों को ध्यान रखते हुए कार्य करने की अपेक्षा की गयी, जिससे शासन की मंशानुसार कृषकों की आय में वृद्धि हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कृषक की आय में वृद्धि करना वर्तमान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है तथा सरकार विभिन्न विभागों द्वारा अनेको कृषक उपयोगी योजनाओं /कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिनका लाभ उठाये जाने की आवश्यकता है, चूकि कृषक उत्पादक संगठन, कृषक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते है, इसलिए कृषक उत्पादक संगठनों का सुदृण होना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों में लाभार्थी चयन के समय कृषक उत्पादक संगठनों को प्राथमिकता प्रदान करें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागी निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारियेां को आश्वस्त किया गया कि वह किसी भी प्रकार की समस्या /सुझाव हेतु सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है, उनकी समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारियेां हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत की जाये तथा प्रषिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के वक्ताओं/विशेषज्ञों को आमंत्रित कर उनके व्याख्यान दिला कर कृषकों को प्रशिक्षित किया जाये । इसके साथ-साथ देश के प्रमुख कृषि संस्थानों में कृषक अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम हेतु कार्ययोजना तैयार कर, भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाये, जिसके कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।