कानपुर हिंसा में क्रोउड फंडिंग के आरोप मुख्तार बाबा पर बड़ा एक्शन,सील हुई सभी बिरयानी की दुकानें

in #kanpur2 years ago

n3992634161656384610764382011f17db4bbbe3f4f045b6cc8fe50036bd2d75f0b5318b5f1573500c27086.jpgकानपुर. 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के लिए क्राउड फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार मुख्तार बाबा पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर मामा बिरयानी के सभी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए उन्हें सील कर दिया गया.
इससे पहले बाबा बिरयानी की दुकानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई थी. सैंपल फेल होने के बाद सोमवार को स्वरूप नगर, जूही, नवीन मार्केट, जाजमऊ समेत सभी दुकानों पर एफडीए का हंटर चला और कई दुकानों को सील कर दिया गया. जो दुकानें बची हैं उन पर भी सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल बाबा बिरियानी ने अलग-अलग नामों से पूरे शहर भर में दुकानें खोल रखी हैं जिन पर अब कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि बाबा बिरयानी के मालिक मुख़्तार बाबा पर कानपुर हिंसा के लिए क्राउड फंडिंग का आरोप है. उस पर आरोप है कि उसकी दूकान पर ही हिंसा की पूरी पटकथा लिखी गई थी. इसके लिए पत्थरबाजों को 500 से लेकर 1000 रुपये दिए गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया था.