तहसील दिवस में जिलाधिकारी व कप्तान ने सुनी समस्याएं

in #kanpur7 months ago

1000301289.jpg

1000301295.jpg
कानपुर देहात में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील रसूलाबाद में लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण संतुष्टिपरक त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिकायतें मुख्यत राजस्व से 40, पुलिस से 7, विकास से 3, विद्युत से 4, आपूर्ति से 5, समाज कल्याण से 3 तथा 3 अन्य से संबंधित रहीं। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर, मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्रवाही की जाये। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न अन्य विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिये।तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति द्वारा भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुना गया। वही जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया गया तथा स्टालों पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने हेतु निर्देश दिए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी रसूलाबाद नीलिमा यादव आदि जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Sort:  

Nice

Nice