आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगारों के लिए फ्री में पापकोर्न मशीन वितरण की जाएगी -जिलाधिकारी

in #kanpur19 days ago

1000743924.jpg
कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कामगारों को उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित टूलकिट वितरण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10 अदद् पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण की जाएगी।
बताते चले पॉपकॉर्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर व इस उद्योग में रूचि रखने वाले वाले कारीगरों को किया जाना है। लाभार्थियों का चयन, निर्धारित चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी ऑन-लाइन पोर्टल/वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर जाकर 'ऑन-लाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन' सेलेक्ट कर अपना आवेदन पंजीकरण करते हुए पंजीकृत आवेदन की प्रति किसी भी कार्यदिवस में दिनांक 15.09.2024 तक कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चिटिकपुर, रनियाँ में जमा करा सकते है।
उपरोक्त योजनाओं में आवेदन हेतु पात्रता निम्नवत होगी- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए, आवेदक सम्बन्धित उद्योग में परम्परागत कारीगर हो, आवेदक का आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की प्रति, प्रशिक्षण प्राप्त आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।