कानपुर देहात में उद्योगों का रिंद नदी में फैल रहा है जहरीला पानी

in #kanpurlast month

1000680495.jpg
कानपुर देहात जिले मे औद्योगिक क्षेत्र रनियां के कुछ उद्योगों का खराब जहरीला पानी रायपुर से गुजरने वाली रिंद नदी में खुले आम डाला जा रहा है। इससे नदी के पानी की गुणवत्ता खराब हो रही है। पिछले माह डीएम द्वारा गठित टीम ने नदी के पानी के सैंपल लेकर जांच कराई थी।

इसमें पानी की गुणवत्ता खराब मिलने के बाद भी जहरीला पानी नदी में डाले जाने पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। आद्योगिक क्षेत्र रनिया के कुछ उद्योगों का जहरीला प्रदूषित पानी रायपुर स्थित रिंद नदी में डाले जाने की खबर आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान में प्रकाशित होने के बाद गंभीर हुए डीएम आलोक कुमार सिंह ने गत 29 जून को क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मनोज चौरसिया, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, व तहसीलदार अकबरपुर पवन सिंह की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद इस टीम ने 4 जुलाई को रायपुर स्थित रिंद नदी व आस-पास की इकाइयों का निरीक्षण किया था। इसके अलावा चार इकाइयों के पानी के नमूने संकलित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। जांच में इन चारो इकाइयों का पानी खतरनाक पाया गया। बावजूद इसके अभी तक न तो इन फैक्ट्रियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी गई। इससे फैक्ट्री संचालक खुले आम जहरीला पानी नदी में बहा रहे हैं। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड मनोज चौरसिया ने बताया कि उपायुक्त उद्योग को रिपोर्ट की पत्रावली में हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था, लेकिन उनकी ओर से कुछ आपत्तियां थीं। उनका निदान कर रिपोर्ट जल्द ही डीएम को भेजकर अग्रिम प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।