तेज गति से ट्रक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर घुसा 50 लाख का नुकसान

in #kanpur2 months ago

1000541913.jpg
कानपुर देहात ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के चलते ट्रक तेज गति से निर्माणाधीन जियो पेट्रोल पंप में जा घुसा । जिसके चलते बेस कीमती मशीनें क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि ट्रक मशीनों से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं पेट्रोल पंप पर लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पेट्रोल पंप मालिक ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लिखित तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कानपुर देहात के डेरापुर थाना अंतर्गत अमन खन्ना पुत्र गोपाल कृष्ण खन्ना निवासी तिलक नगर कानपुर ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 में बलहरामऊ के पास मेरा जियो पेट्रोल पंप है। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। 30 जून को ट्रक ड्राइवर लापरवाही व तेजी से अकबरपुर की तरफ से ट्रक नम्बर HR 37 E 7413 लाकर पेट्रोल पंप परिसर में जा घुसा। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि चैंबरों और जनरेटर को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। वहीं पेट्रोल पंप मालिक अमन खन्ना ने डेरापुर थाने में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मुकदा दर्ज कराया है। अमन खन्ना ने बताया कि शीघ्र ही पेट्रोल पंप का उद्घाटन होना था। उन्होने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस ने सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।