स्ट्रांग रूम में ईवीएम की निगरानी हेतु प्रत्याशी प्रतिनिधि नियुक्त करें -डीम

in #kanpur4 months ago

1000438899.jpg
कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 41-इटावा (अ०जा०) के अर्न्तगत 207-सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र, 42-कन्नौज के अर्न्तगत 205-रसूलाबाद विधान सभा क्षेत्र एवं 44-अकबरपुर के अन्र्तगत 206-अकबरपुर रनिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की पोल्ड ई०वी०एम०/वी०वी०पैट अकबरपुर डिग्री कालेज स्ट्रॉग रूमों में रखी हुई हैं।
उक्त स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सम्बन्धित उम्मीदवार स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को नियुक्त कर सकते हैं। ऐसे समस्त प्रतिनिधि अकबरपुर डिग्री कालेज गेट के समीप बने कमरे में सी०सी०टी०वी० कैमरों का अवलोकन करते हुए निर्धारित टेन्ट में रह सकते हैं। उक्त सी०सी०टी०वी० कैमरों से समस्त स्ट्रांग रूमों का अवलोकन किया जा सकता है।
उन्होंने समस्त निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपने-अपने प्रतिनिधियों को नामित करते हुए उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को देने का कष्ट करें तथा नामित प्रतिनिधियों के पहचान पत्र सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से निर्गत कराकर सम्बन्धित परिसर में प्रवेश कर सकते हैं।