अग्निपथ योजना के विरोध में हुए उपद्रव के बाद कानपुर सेंट्रल पर बढ़ाई गई सुरक्षा

in #kanpur2 years ago

IMG-20220617-WA0000.jpg कानपुर-केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर लाई गई नई अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है । उपद्रवी छात्रों ने यूपी सहित बिहार , तेलंगाना और अन्य प्रदेशों में कई ट्रेनें फूंक दी हैं । इसे देखते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की सख्त कर दी गई है । सेंट्रल स्टेशन के कैंट और घंटाघर साइड की तरफ जीआरपी , आरपीएफ और सिविल पुलिस का मजबूत पहरा है । जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर रही हैं । रेलवे स्टॉफ ड्यूटी भी बढ़ दी है । उधर , बिहार में बवाल के बाद दिल्ली - हावड़ा रेलवे ट्रैक बाधित होने से कई ट्रेनें लेट हैं जिससे यात्री परेशान रहे । जीआरपी - आरपीपएफ कर रही गश्त कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से सर्कुलेटिंग एरिया सिटी व कैंट साइट पर गश्त रही है । बंदोबस्त ड्यूटी में स्टॉफ को तैनात किया गया है , ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना होने पाए । स्टेशन के चप्पे - चप्पे पर पुलिस की नजर है । इसके अलावा , वॉशिंग लाइन के आसपास भी गश्त बढ़ाया गया है । किसी भी प्लेटफॉर्म पर युवाओं की भीड़ न लगे , इसके विशेष इंतजाम कर सतर्कता बरती जा रही है ।