चौकी प्रभारी रनिया ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा

in #kanpur2 years ago

IMG-20220807-WA0098.jpgउपरोक्त दोनों आरोपियों ने 4 अगस्त 22 को राजकुमार पुत्र जगत नाथ निवासी धर्म सारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के ट्रक ड्राइवर से मोबाइल छीन लेने की घटना में अपनी संलिप्तता को किया है कबूल

शनिवार को थाना अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से मोबाइल लूटने वाले 02 नफरअभियुक्तगणों को मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

बताते चलें किपुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात सुनीति जी के निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम जी चौरसिया के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रभात कुमार सिंह जी के कुशल नेतृत्व में थानाt अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से मोबाइल लूट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर लुटेरो को शनिवार को 01 अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी व 01 अदद मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
विदित हो कि दिनांक 04.08.2022 को राजकुमार पुत्र जगतनाथ निवासी धर्मसारी थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर के ट्रक ड्राइवर द्वारा दी गयी तहरीर जिसमें दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीन ले जाने की बात अंकित थी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 530/22 धारा-392 भा0द0वि0 बनाम मो0सा0न0 UP 77 AH 2932 पर सवार 02 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत हुआ। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगणों अरुण पुत्र स्व0 रामपाल , विशाल पुत्र चित्रवीर निवासीगण चिटिकपुर रनिया थाना अकबरपुर कानपुर देहात को मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से 01 अदद लूटा गया मोबाइल ओप्पो कम्पनी व घटना कारित करने वाले वाहन 01 अदद मोटर साइकिल यूपी 77 ए एच 2932 प्लेटिना बरामद हुयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा।

कोतवाल अकबरपुर प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग सूनसान रोड को चिन्हित करते हैं उसके बाद उस रोड से आने जाने वाले व रोड पर खड़े होकर मोबाइल फोन से वार्तालाप करने वाले लोगों की रैकी करते हैं और उन्हें निशाना बनाते हुये उनका फोन लूट कर मौके से हम लोग अपने वाहन से भाग जाते हैं। गिरफ्तार आरोपी अरुण कुमार के विरुद्ध.मु0अ0स0 530/2022 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना अकबरपुरकानपुर देहात, एवं दूसरे आरोपी विशाल के विरुद्धमु0अ0स0 530/2022 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना अकबरपुर कानपुर देहात में पंजीकृत हैं
उपरोक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 रजनीश कुमार वर्मा चौकी प्रभारी रनिया थाना अकबरपुर कानपुर देहात,. हे0का0 580 सतीषचन्द चौकी रनिया थाना अकबरपुर. का0 122 शैलेन्द्र सिंह चौकी रनिया अकबरपुर कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा।