जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की एल एनजेडी उपकरण से कराई गई तलाशी

in #kanpur2 years ago

IMG-20220807-WA0090.jpg*

जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की एल यनजेडी उपकरण से कराई गई तलाशी*

जिला कारागार अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जेलर डॉ विजय कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर शिवाजी सिंह, रामदास यादव की मौजूदगी में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की बड़ी ही सक्रियता के साथ कराई गई तलाशी से बंदियों के माथे पर छलक आया पसीना

तलाशी के दौरान जिला कारागार कानपुर देहात में निरुद्ध बंदियों के पास से नहीं मिला किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

कानपुर देहात l शनिवार को जनपद जिला कारागार कानपुर देहात के अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जेलर डॉक्टर विजय कुमार पांडे, डिप्टी जेलर शिवाजी सिंह, रामदास यादव की मौजूदगी में परिक्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा अचानक एल,एन,जे,डी उपकरण के माध्यम से जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की बड़ी ही बारीकी से तलाशी का अभियान शुरू कर दिया।
जेल अधिकारियों के अचानक बिगड़े हुए मिजाज को देखकर एवं जेल अधिकारियों की उपस्थिति में अचानक उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वाराशुरू की गई तलाशी की मुहिम से जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के माथे पर पसीना छलक आया।
इस मुहिम के दौरान जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के पास से किसी भी प्रकार की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिली है।
मालूम हो कि उपमहानिरीक्षक कारागार कानपुर परिक्षेत्र मुख्यालय लखनऊ द्वारा एल एन
जेडी उपकरणों के माध्यम से कारागार उनकी तलाशी कराने के निर्देश दिए गए थे उपमहानिरीक्षक कारागार कानपुर परिक्षेत्र मुख्यालय लखनऊ के आदेशों के अनुपालन के क्रम में जनपद कानपुर देहात के जिला कारागार के अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जेलर डॉक्टर विजय कुमार पांडे, डिप्टी जेलर शिवाजी सिंह, की मौजूदगी में परिक्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गठित टीम के सदस्यों में डिप्टी जेलर अनिल कुमार जिला कारागार कानपुर नगर, प्रदीप कुमार यादव हेड जेल वार्डन क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर अनिल कुमार जेल वार्डन जिला कारागार कानपुर नगर एवं सूरज सिंह जेल बॉर्डर जिला कारागार कानपुर देहात द्वारा जिला कारागार की सभी बैरिको में निरूद्ध बंदियों की एलएनजेडी उपकरणों के माध्यम से तलाशी की गई। तलाशी के दौरान जिला कारागार में विरुद्ध किसी भी बंदी के पास से किसी भी प्रकार की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं प्राप्त हुई इस मुहिम के दौरान जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के माथे पर जहां पसीना छलक आया वही जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के बीच अचानक जेल अधिकारियों के बिगड़े हुए मिजाज को देखकर बंदियों की हालत पतली हो गई।
इस मुहिम के दौरान जिला कारागार के अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जेलर डॉक्टर विजय कुमार जी पांडे, डिप्टी जेलर शिवाजी सिंह, एवं रामदास यादव मौजूद रहे।