अकबरपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 11 लोगों ने किया रक्तदान

in #kanpur2 years ago

IMG-20220805-WA0227.jpgअकबरपुर, कानपुर देहात जनपद में दुर्घटनाग्रस्त और आकस्मिक स्थितियों में मरीजों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। कस्बा अकबरपुर के माती रोड पर स्थित चैरिटेबल ब्लड बैंक ने जरूरतमंदों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोसेसिंग शुल्क एवं ब्लड डोनेट कराने पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में आयोजित प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 11 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है।शिविर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिलाधिकारी नेहा जैन ने इस प्रयास को जनपद के विकास के लिए उल्लेखनीय कदम बताया और साथ में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव से कहा कि रक्तदान के लिए जनपद में जागरूकता बढ़ाने के लिए चैरिटेबल ब्लड बैंक टीम के साथ सहयोगात्मक प्रयास करें।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित ब्लड बैंक के इस कार्यक्रम में मनोकामिनी चैरिटेबल ट्रस्ट सहित अनेक संस्थाओं ने सहयोग किया उल्लेखनीय रूप से रक्तदान करने वालों में उपनिबंधक अकबरपुर अनिल कुमार तथा स्वप्रेरणा के चलते ब्लड बैंक के सामने से गुजर रहे रुरा निवासी अधिवक्ता सतीश कुमार त्रिपाठी ने अपना रक्त स्वेच्छा से दान किया।
इसके अतिरिक्त अकबरपुर के भानु प्रताप सिंह, अवधेश यादव तथा कानपुर नगर से आए दीपक पांडे, आलोक बाजपाई, रवि शंकर द्विवेदी, रूपेश गुप्ता, ममता अवस्थी सहित नोवा ग्रेस हॉस्पिटल के डॉ. अजय गौतम, लेखाकार राकेश यादव सहित 11 लोगों ने रक्तदान किया,
शिविर में D.F.O. ए.के. द्विवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष झब्बू अग्रवाल, मोहन कुमार , पावन गंगा समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता सहित अनेकों समाजसेवी उपस्थित रहे तथा आयोजन समिति के डॉ. ए. पी. मौर्या, डॉ सोनाली, कंचन श्रीवास्तव, अशोक कुमार, किरण गुप्ता ने आगंतुकों को प्रतीक चिन्ह बुके भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया