स्कूल में दूसरे धर्म की प्रार्थना पर उपजा विरोध, एसीपी ने दिए सिर्फ राष्ट्रगान कराने के निर्देश

in #kanpur2 years ago

कानपुर के पीरोड स्थित एक स्कूल में सुबह के समय हिंदू समुदाय के छात्रों से दूसरे धर्म की प्रार्थना पढ़वाए जाने को लेकर आपस में तरह-तरह की चर्चा करते हुए महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महिलाएं अपने बच्चों से स्कूल में दूसरे धर्म की प्रार्थना कराए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रोष जताती सुनाई दीं।देर शाम तक मामला बढ़ गया तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में एसीपी सीसामऊ निशंक शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में स्कूल प्रबंधक को तलब किया है। प्रबंधक ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से स्कूल में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में यहां सभी धर्मों से जुड़ी प्रार्थना कराई जाती है। एसीपी के अनुसार प्रबंधक ने उन्हें लिखित में दिया है कि अब उनके स्कूल में कोई प्रार्थना नहीं होगी, सिर्फ राष्ट्रगान ही कराया जाएगा।kanapara_1659338681.jpeg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐