कानपुर रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस से उतारे गए 12 नाबालिग बच्चे, 7 आरोपी गिरफ्तार

in #kanpur2 years ago

Kanpur News: अमित दिवेदी के मुताबिक, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पूछताछ में पता चला कि सातों आरोपित सभी बच्चों को फैक्ट्रियों व कारखानों में काम कराने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे. सभी को गाड़ी से उतारकर स्लीपर क्लास प्रतीक्षालय पर लाया गया. इसके बाद बाल कल्याण समिति कानपुर नगर के सदस्य एवं मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों से पूछताछ कर काउंसिलिंग की.
कानपुर. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने 12 नाबालिग बच्चे बरामद किए. इन्हें बालश्रम के उद्देश्य से बंगाल व बिहार से लेकर आरोपित दिल्ली जा रहे थे. पुलिस की कार्रवाई के दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा. यह बच्चे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं जिनको दिल्ली में ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस सरगना की तलाश में जुटी है.आरपीएफ के उप निरीक्षक अमित दिवेदी ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार रात महानंदा एक्सप्रेस आने पर तलाशी ली. इस दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी बच्चों को कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है. इन सभी बच्चों को अलग-अलग जगहों पर काम करने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. दरअसल पिछले काफी समय से इस तरह का गैंग सक्रिय जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों के बच्चों को एक मोटी रकम देकर उनसे बच्चे खरीद लेते हैं और फिर उन्हें दिल्ली वा अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेच देते हैं.अमित दिवेदी के मुताबिक, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पूछताछ में पता चला कि सातों आरोपित सभी बच्चों को फैक्ट्रियों व कारखानों में काम कराने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे. सभी को गाड़ी से उतारकर स्लीपर क्लास प्रतीक्षालय पर लाया गया. इसके बाद बाल कल्याण समिति कानपुर नगर के सदस्य एवं मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों से पूछताछ कर काउंसिलिंग की.
collage3-8.jpg