कानपुर में नलों से निकल रहा पीला पानी। कहीं ग्रामीणों के लिए बन ना जाए जान की आफत

in #kanpur2 years ago

D.jpgदीपक दीक्षित कानपुर
कानपुर। जहां एक तरफ कुदरत की मार से दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। वही कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में चिरान, हृदयपुर सहित कई गांव में दूषित पानी नलों से निकल रहा है। जिसकी वजह से आए दिन बीमारियां
फैलना शुरू हो गई हैं। नलों से निकलने वाला पानी पीला है, जैसे ही किसी बर्तन या बोतल में 20 मिनट के लिए पानी रखा जाता है, तो उसका रंग पीला पड़ जाता है। पानी को देखर कोई बता ही नहीं सकता कि पानी है या पेट्रोल, हालांकि पीने में पूरी तरह से पानी खारा है। लेकिन यहां की जनता इस पानी को पीने को मजबूर हैं। कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगा। कहीं ऐसा तो नहीं आने वाले समय के लिए यह जहरीला पानी ग्रामीणों की जिंदगी को बर्बाद ना कर दें।