अपर पुलिस अधीक्षक ने बरौर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

in #kanpu2 years ago

IMG-20220807-WA0090.jpgअपर पुलिस अधीक्षक ने बरौर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना बरौर परिसर के कार्यालय एवं थाना परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर अपनी डाली पैनी नजर

अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने इस दौरान थाना प्रभारी बरौर को निर्गत किए आवश्यक निर्देश

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात सुनीति जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना बरौर का वार्षिक निरीक्षण किया गया व सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात सुनीति जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना बरौर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया एवं शिकायत रजिस्टर में आवेदिका/पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही को चेक किया गया। तदोपरान्त अपर पुलिस अधीक्षकद्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रों आदि का निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी बरौर को निर्देशित किया गया। थाने के शातिर अरपाधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगंस्टर की कार्यवाही की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गयी और थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी करने हेतु हल्का/बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
    अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर आने वाले आगंतुकों /शिकायतकर्ताओं के लिये बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था को बेहतर करने तथा थाने को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान कर साफ-सफाई करते हुये वृक्षारोपण आदि करने हेतु थाना प्रभारी बरौर को निर्देशित किया गया ।