सौ शैया अस्पताल से दो और डॉक्टरों की संबद्धता समाप्त

in #kannauj2 years ago

कन्नौज के Screenshot_20220509-231215_Gallery.jpgछिबरामऊ। सौ शैया अस्पताल से पैथोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ की संबद्धता समाप्त हो गई है। इन डॉक्टरों को उनकी मूल तैनाती तिर्वा और छिबरामऊ सीएचसी पर भेजा गया है। ऐसे में अस्पताल में जांच कराने आने वाले और बाल रोगियों को समस्या हो सकती है।

पिछले साल डेंगू फैलने पर तत्कालीन डीएम राकेश कुमार मिश्र ने सौ शैया अस्पताल का निरीक्षण किया था। अस्पताल में खस्ताहाल लैब के लिए पैथोलॉजिस्ट व बाल रोग विशेषज्ञ तैनात करने के निर्देश सीएमओ डॉ. विनोद कुमार को दिए थे।

सीएमओ ने तिर्वा सीएचसी से पैथोलॉजिस्ट डॉ. जय विजय तिवारी व छिबरामऊ से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि तिवारी को सौ शैया अस्पताल संबद्ध कर दिया था। शुक्रवार देर शाम दोनों डॉक्टरों की संबद्धता समाप्त कर मूल तैनाती वाले अस्पतालों में फिर से चार्ज लेने को कहा गया है। सीएमएस डॉ. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों का पालन किया गया है।
एक माह में सात चिकित्सक हो गए कम
सौ शैया अस्पताल से पिछले एक माह में सात डॉक्टर चले गए हैं। पहले डॉ. अमित यादव, डॉ. कुलदीप सिंह की संबद्धता समाप्त हुई थी। इसके बाद डॉ. ध्यानेंद्र सचान, डॉ. अजय कुमार व डॉ. ज्योति का स्थानांतरण हो गया। अब पैथोलॉजिस्ट डॉ. जय विजय तिवारी व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि तिवारी की संबद्धता भी समाप्त हो गई। इससे अस्पताल में चिकित्सकों की कमी हो गई है।