अधिकारियों के भेदभाव पूर्ण रवैया के चलते नागरिकों ने की पालिका कर्मियों के साथ हाथापाई I

in #kannauj2 years ago

कन्नौज गुरसहायगंज:Screenshot_20220526-193104_Facebook.jpg शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज मे आज अतिक्रमण अभियान का दूसरा दिन था जिसके चलते आज एसडीएम छिबरामऊ अशोक कुमार , ईओ मीनू सिंह , थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पुलिस बल तथा पालिका कर्मियों के साथ नगर के तिर्वा रोड पर अतिक्रमण अभियान के तहत टीन शेड और नाली से पटिया हटवाने के बाद करीब डेढ़ बजे वापस लौट गये । वहीं नगर पालिका के बाबू अनिल प्रजापति के अगुवाई मे दो बुलडोजरों के साथ सफाई कर्मी नालों से पटिया हटाने का काम कर रहे थे । इसी दौरान पक्षपात करके वुुलडोजर चलाने का आरोप लगाते हुये एक दबंग अतिक्रमण कारी ने पालिका परिषद के बाबू को गला पकड़कर खींच लिया और जमकर कर्मी के साथ अभद्रता करते हुये हाथापाई की जिससे अफरा तफरी मच गयी । तभी मौका पाकर बुलडोजर चालक तिर्वा रोड से बुलडोजर लेकर भाग निकले । इस मामले मे थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि मौके से पुलिस बल हटने के बाद जो कुछ हुआ उसकी कोई जानकारी नहीं है । ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं है ।