फुहारों के बीच निकली शोभायात्रा पर हुई पुष्पवर्षा

in #kannauj2 years ago

कन्नौज के Screenshot_20221011-170040_Chrome.jpgतालग्राम। महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति के तत्वावधान में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में रविवार रात कस्बा में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई।

यात्रा में शामिल झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया। आस्था के चलते बारिश भी लोगों के कदम नहीं रोक सकी।
नौसरा रोड स्थिति महर्षि वाल्मीकि मंदिर से हवन व यज्ञ के बाद शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भाजपा महिला मोर्चा जिला अरुणा कुमारी शाक्य और जीतू तिवारी ने भगवान गणेश की आरती उतारी।
सेवा समिति के अध्यक्ष अमन वाल्मीकि ने कहा कि आज भी महर्षि वाल्मीकि की शिक्षा सभी वर्ग के लिए प्रासंगिक है।
उन्होंने सभी वर्ग को साथ लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। शोभा यात्रा बस स्टाप, गांधी नगर, होली मोहल्ला, बजरिया, बरगदिया, गढी गोखर, बडा बाजार, शिवाला मंदिर होते हुए वाल्मीकि मंदिर में समापन हो गई।

शोभा यात्रा में राधा-कृष्ण, राम-सीता, शंकर-पार्वती, भगवान श्रीगणेश, लव-कुश, आदि झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दिनेश सिंह यादव, रामबीर, कैलाश, सुभाष, संतराम, राकेश, राजा, अर्जुन, वीरेंद्र, अभय और रिंकू मौजूद रहे।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead