सरकारी अस्पताल से लौटाई गई गर्भवती महिला ने टेम्पों में दिया बच्चे को जन्म

in #kannauj2 years ago

CHC छिबरामऊ और कन्नौज जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सामने आई लापरवाही की झकझोर देने वाली तस्वीरें....उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान में ली खबर जांच कर कार्रवाई के दिए कड़े निर्देश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने जब खबर को लिया संज्ञान तो कन्नौज स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

IMG-20220818-WA0262.jpg
कन्नौज-- छिबरामऊ 100 सैया अस्पताल के डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को 50 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल भेज दिया यहां से भी डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को बापस भगा दिया कन्नौज में स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता का एक मामला फिर सामने आया है यहाँ एक गर्भवती महिला को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया उसके बाद रास्ते में टेंपो में महिला ने एक बच्चें को जन्म दिया दरअसल करोड़ों की लागत से बने छिबरामऊ में 100 सैया अस्पताल में परिजनों के साथ पहुंची प्रसूता को भर्ती करने की जगह डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने कन्नौज जिला अस्पताल भेज दिया करीब 50 किलोमीटर का सफर तय कर जब प्रसूता जिला अस्पताल पहुंची तो वहा भी भर्ती करने की बजाय स्वास्थ्य कर्मियों ने बाहर से गर्भवती महिला को वापस छिबरामऊ 100 सैया अस्पताल भेज दिया गया ।कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी सोहनलाल की पत्नी ज्योति गर्भवती थी जब उसे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे छिबरामऊ 100 सैया अस्पताल ले गए वहां से कुछ ही देर में स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्योति को जिला अस्पताल रिफर कर दिया परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंची प्रसूता को महिला अस्पताल में भर्ती करने की वजह स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे वापस लौटा दिया पति सोहन लाल ने बताया कि जिला अस्पताल में नर्स ने कहा कि छिबरामऊ से हर मरीज को यहां ही भेज दिया जाता हैं पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया की CHC छिबरामऊ और कन्नौज जिला अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा भी देने से मना कर दिया गया । नर्स की बेरुखी के कारण परिजन टेंपू से जिला अस्पताल से निकलकर वापस तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे कुछ ही दूरी पर मानपुर चौराहे के निकट पहुंचे तभी दर्द से कराहते हुए प्रसव पीड़िता ने टैंपू में ही बच्चे को जन्म दे दिया उधर स्वास्थ्य कर्मियों की शर्मसार करने वाली इस हरकत पर पर्दा डालने के प्रयास किए जाने लगे हैं प्रसूता ज्योति को जिला अस्पताल से भगाए जाने को लेकर उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल में यह कहकर बहू को भर्ती करने से मना कर दिया कि छिबरामऊ अस्पताल वाले मरीजों को यही भेज देते है इसलिए उनके मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती नहीं करेंगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की इस खीचतान से मरीजों को पसीना बहाना पड़ रहा है मामले को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ शक्ति बसु ने बताया कि जो स्टाफ नर्स उस वक्त ड्यूटी पर थी उसे हटा दिया गया है सीएमओ डॉ विनोद कुमार ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी,

खबर को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पठान ने लिया सज्ञान।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खबर को संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले पर पूरे प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लिया और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया है उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कन्नौज जिले के CMO से तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही अब देखने वाली बात होगी लापरवाह डाक्टरों पर क्या कार्रवाई होती है।या मामले को कागजों में ही रफा-दफा कर दिया जाता है।

Sort:  

Please like me post follow me