22 खाद दुकानों पर छापे, चार व्यापारियों को नोटिस

in #kannauj2 years ago

कन्नौज। जिलेभर की 22 खाद दुकानों पर डीएम के आदेश पर चेकिंग की गई। छह दुकानों पर नमूने लिए गए, जिनको जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा। चार व्यापारियों को नोटिस दिया है।

डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने तहसीलवार अधिकारियों की तीन टीमें गठित की थीं। जिला कृषि अधिकारी आवेश सिंह ने बताया कि तहसील कन्नौज क्षेत्र की दुकानों के लिए उप कृषि निदेशक जीसी कटियार व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अभिशांक सिंह चौहान, तहसील तिर्वा के लिए जिला कृषि अधिकारी व एआर कोऑपरेटिव राजीव लोचन शर्मा और तहसील छिबरामऊ में भूमि संरक्षण अधिकारी आरके वर्मा व उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी की टीमों ने जांच की।
Screenshot_20220713-143508_Chrome.jpg

इस दौरान थोक विक्रेता पीके एजेंसी सराय प्रयाग, आरके बिल्डिंग एजेंसी नजरापुर, फुटकर विक्रेता मंसूरी खाद भंडार खानपुर उमर्दा और यादव खाद भंडार इंदरगढ़ को नोटिस दिया है। विक्रेताओं ने यूरिया की सप्लाई के बाद ई-पॉश मशीन पर फीड नहीं किया। अधिकारियों ने खाद दुकानदारों को अभिलेख दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं