भूमि विवाद में धारदार हथियारों से हमला, पांच घायल

in #kannauj2 years ago

कन्नौज Screenshot_20220713-143508_Chrome.jpgतिर्वा। भूमि विवाद में पड़ोसियों ने धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसमें एक घायल की हालत गंभीर है। वहीं, पुलिस ने सात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर्वा गांव निवासी सौरभ का पड़ोसी विनोद से भूमि विवाद हो गया। इसके बाद विनोद ने परिवार के राजू, खुशीलाल, सतीश, महेश, सागर और मेवालाल के साथ सौरभ के परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान घेराबंदी कर सौरभ, सुशील, फूल सिंह, सुभाष और श्याम बिहारी को घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं मेडिकल कॉलेज में घायल फूलसिंह हालत गंभीर बनी हुई है।

Sort:  

सर मेने आपकी खबरे लाइक कर दी जी कृपया करके आप मेरी खबरे लाइक करने की कृपा करें जी

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead