निविदा में अनियमिता किये जाने के संबंध छग कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने सौपे ज्ञापन

in #kanker2 years ago

IMG-20220715-WA0018.jpg
कांकेर।छग कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार 15 जुलाई को आदिवासी विकास शाखा के सहायक आयुक्त से मुलाकात कर विभाग द्वारा टेंडर जारी करने पर अनियमितता किए जाने के संबध में लिपिक के खिलाफ ज्ञापन सौपा है।
छग कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक तिवारी ने बताया कि आदिवासी विकास शाखा विभाग द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का टेंडर जारी किया जाता है जिसमें संबंधित लिपिक धमेन्द्र रावटे द्वारा जारी टेंडर को नोटिस बोर्ड में चस्पा नहीं किया जाता है जिससे जारी टेंडर की जानकारी ठेकेदारो को नहीं होती है। लिपिक धमेन्द्र रावटे द्वारा अपने चहेते लोगो को टेंडर की जानकारी गुपचुप तरीके से देकर उनसे टेंडर फार्म भराया जाता है जिससे शासन को आर्थिक क्षति हो रही है । उन्होने बताया कि लिपिक रावटे द्वारा आये दिन नये-नये नियम लगाकर ठेकेदार को परेशान करता है और अपने चहेतो को टेंडर की जानकारी देकर मोटी रकम वसूली करता है। किसी अन्य ठेकेदार को टेंडर की जानकारी प्राप्त होने पर फार्म लेने के समय लिपिक द्वारा पैसे की मांग की जाती है । जिससे सभी ठेकेदार परेशान है जिसके संबध में छग कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने ज्ञापन सौपा है और उक्त लिपिक का अन्यत्र स्थानान्तरण कर किसी अन्य कर्मचारी को उक्त शाखा में नियुक्त करने की मांग किया है। मांग पूरा नही होने पर अदोलन करने की भी बात कही गई है।