सड़क किनारे बेतरतीब खडे वाहनो व यातायात नियमो का पालन नही करने वालो पर हुई चालानी कार्यवाही

in #kanker2 years ago

IMG-20220713-WA0035.jpg
कांकेर । पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर यातायात पुलिस ने 13 जुलाई को यातायात नियमो का पालन नही करने वाले वाहनों व शहर के अंदर बेतरतीब सड़को पर खडे 35 वाहनो पर चालानी कार्यवाही किया गया है।
IMG-20220713-WA0028.jpg
यातायात प्रभारी महेश साहू ने बताया कि 13 जुलाई बुधवार को यातायात टीम द्वारा देवरी मोड़ के पास में चेक पोस्ट लगाकर वाहनो का चेकिगं किया गया जिसमें बस, कार एवं मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही किया गया है। जिस पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अलग-अलग धाराओं के तहत 35 वाहनो पर कार्यवाही किया गया है जिसमें 11300 रूपएं समन शुल्क वसूली किया गया है। इसके आलावा लगातार यातायात नियमो का पालन करने समझाईश देने के बाद भी पालन नही करने पर शहर के अंदर सड़क के किनारे बेतरतीब रखने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लाकिंग कार्यवाही करते हुए चालानी कार्यवाही किया गया है एवं शहर के अंदर सड़कों पर बेतरतीब रखे मोटरसाइकिल को लीफटर वेन के माध्यम से जप्त किया गया है। वही लगातार यातायात पुलिस लोगो को जागरूक करने लाऊडस्पीकर से अनाऊंसमेट कर रही है।
IMG-20220713-WA0031.jpg