यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्यवाही

in #kanker2 years ago

IMG-20220712-WA0051.jpg
कांकेर । यातायात पुलिस ने चिनौरी मोड़ के पास चेक पोस्ट लगाकर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले बस चालक व कार चालक के आलावा तीन सवारी मोटर सायकल चालको पर किया गया चालानी कार्यवाही।
यातायात प्राभारी महेश साहू ने बताया की मगंलवार 12 जुलाई को चिनौरी मोड नेशनल हाईवे के पास बसों में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर के 14 प्रकरणो पर 7000 रूपऐं व तीन ट्रक चालको पर 900 रूपएं व 26 कार चालको के खिलाफ 13000 रूपएं और 38 मोटर साइकिल चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 13300 रूपएं की चालानी कार्यवाही किया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 81 वाहन चालको पर 34200 रूपएं का चलानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसुली किया गया है। इसके आलावा शहर के अंदर हाइवे के किनारे बेतरतीब रखने वाले वाहन चालकों जो यातायात नियमो का पालन नही कर रहे हैं। सभी को यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने एवं यातायात नियमो का पालन करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहनो को सड़क किनारे खडे नही करने की अपील किया गया।