जन सहयोग" के स्वच्छता अभियान में भूतपूर्व सैनिकों का भी सहयोग मिला

in #kanker8 months ago

IMG-20240107-WA0011.jpg

काँकेर । शहर की समाज सेवी संस्था जन सहयोग के स्वच्छता कार्यक्रम में आज एक नई कड़ी जुड़ गई, जब भूतपूर्व सैनिकों के संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ज़िला कांकेर के सदस्य भी वहां सहयोग देने आ पहुंचे और काँकेर के प्राचीन मोहल्ले राजापारा के प्रमुख देवभूमि स्वागत द्वार के पास जमकर साफ़ सफ़ाई में उत्साह पूर्वक भाग लेने लगे। इस संस्था के अध्यक्ष कौशल सिंह, संगठन सचिव टी के जैन, संरक्षक बालकृष्ण तोमर, अरविंद यादव,प्यारेलाल प्रजापति मीडिया प्रभारी नुरेश गंगबेर, सदस्य संयोग साहू, बिरजू कवाची एवं अन्य साथी भी उपस्थित थे। इन्होंने "जन सहयोग" संस्था को आश्वासन दिया कि अब से वे लोग प्रत्येक साफ़ सफ़ाई अभियान में सहयोग देने आते रहेंगे, जहां भी सैनिक सेवा परिषद के साथियों की ज़रूरत होगी ,वहां हम पहुंच जाएंगे। "जन सहयोग " के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने समस्त भूतपूर्व सैनिक भाइयों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और आभार प्रदर्शन के रूप में पुष्प मालाओं एवं श्रीफल से सभी का प्रेम पूर्वक सत्कार किया। जन सहयोग संस्था की ओर से अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा बल्लूराम यादव, अनुराग उपाध्याय, धर्मेंद्र देव, करण नेताम, चरण यादव, राजेश चौहान, डॉ श्याम देव, श्रद्धेश चौहान, संत कुमार रजक ,धीरज ठाकुर, सरकार सिंह ठाकुर, सागर देव, दिनेश मोटवानी, पप्पू साहू एवं भूपेंद्र यादव आदि उत्साही नौजवानों ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया और देवभूमि राजापारा के किनारे व भारत माता चौक गार्डन से भी अनावश्यक घास, पौधे ,बेशर्म झाड़ियां आदि कई ट्रैक्टर ट्रॉली कचरा साफ़ कर दिया । इस स्वच्छता अभियान तथा पूर्व सैनिकों के सम्मान की काँकेर की आम जनता में बहुत प्रशंसा की जा रही है।
IMG-20240107-WA0010.jpg

Sort:  

सराहनीय