सिंध समाज सुनहरे क़दम के रंगारंग कार्यक्रम संपन्न,,,,

in #kanker8 months ago

IMG-20231124-WA0017.jpg

IMG-20231124-WA0020.jpg

कांकेर। शहर में गुरु नानक जयंती प्रकाश उत्सव की तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें उल्लेखनीय रंगारंग कार्यक्रम सिंध समाज की महिला विंग की संस्था "सुनहरे क़दम" द्वारा संपन्न किया गया, जिसके तहत विभिन्न गेम्स, डांस, बच्चों से सिंधी भाषा में प्रश्न उत्तर तथा गुड एवं बेड मैनर्स पर नाट्य रूपांतरण अत्यंत सराहनीय रहे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी महिलाओं तथा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार वितरित किए गए। एकादशी के दिन संध्या समय तुलसी विवाह/ पूजा अर्चना कर गुरु नानक देवजी की आरती अत्यंत श्रद्धा के साथ सिंध समाज की 9 देवी स्वरूप महिलाओं द्वारा संपन्न की गई, जिनके शुभ नाम इस प्रकार हैं, डॉक्टर सीमा फब्यानी, डॉक्टर निकिता मोटवानी, पूजा औचवानी, कीर्ति केवल रामानी, काव्या पंजाबी, विनीता बुधवानी, कशिश नैनानी, रीता लालवानी, टीषा मोटवानी तथा अनेक देवी स्वरूप माताएं बहनें उपस्थित थीं, जिन्होंने कार्यक्रमों में सहयोग, पूर्ण सक्रियता के साथ दिया । स्थानीय सिंध समाज के मुखी श्री राजा देवनानी ने कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उपहार / पुरस्कार वितरण किया। उल्लेखनीय है कि सिंध समाज कांकेर के महिला विंग "सुनहरे क़दम" के बैनर से समय-समय पर दर्शनीय कार्यक्रम प्रस्तुत होते रहते हैं ,जो समाज के लिए मनोरंजन एवं प्रेरक होते हैं।