उत्कृष्ट गृहकार्यों में ही जीवन समर्पित करने वाली महिलाओं का 'सुनहरे क़दम' द्वारा सम्मान

in #kanker6 months ago

IMG-20240312-WA0026.jpg

काँकेर । शहर के सिंध समाज की सुप्रसिद्ध महिला विंग सुनहरे क़दम द्वारा सिंधु भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम अत्यंत धूमधाम से मनाया गया, जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा ऐसी महिलाओं ,बहनों, माताओं का सम्मान किया गया, जो हमारे घरों में आंधी, बारिश ,धूप ,तूफ़ान आदि की परवाह न करते हुए हमेशा नियमित रूप से उत्कृष्ट कोटि का गृहकार्य निरंतर करती हैं । ऐसी पारिवारिक ,प्रियजन के रूप में कार्यरत महिलाओं के सम्मान का निर्णय लेकर सुनहरे क़दम ने अकल्पनीय क़दम उठाया जो कि आज तक नहीं उठाया गया था। इसी कारण यह कार्यक्रम आकर्षक तथा यादगार बन गया। ऐसी विशिष्ट महिलाओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया और डिंपल केशवानी तथा शोभा लालवानी ने तरह-तरह के खेल खेल कर उनका मनोरंजन भी किया। यही नहीं, प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया ,जिसकी बड़ी सराहना हुई और पसंद भी किया गया। प्रथम पुरस्कार वृंदा, द्वितीय पुरस्कार प्रतिभा एवं तृतीय पुरस्कार रेखा पटेल को प्रदान किया गया। उल्हासनगर बाॅम्बे से पधारी हुई विशेष अतिथि नीलू गुलाब केवल रमानी का भी हर्षोल्लास के साथ स्वागत कर उनको भी उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिस पर आभार प्रदर्शन करते हुए नीलू जी ने अपने उच्चस्तरीय विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की सफलता हेतु "सुनहरे क़दम " टीम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मोटवानी द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु सबके प्रति धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती रेशम किशोर वात्यानी तथा दीपा नरेश जवरानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में "सुनहरे क़दम " की टीम की ओर से कविता, मनीषा महक, पिंकी अनीता, विनीता, किरण ,नंदा, विमला ,दीपा, मोनी, डिंपल, रेशम, कोमल ,शोभा, प्रिया ,सुमन , पायल ,मुस्कान, ममता मोटवानी, भावना एवं विनीता बुधवानी ,सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि "सुनहरे क़दम" द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम शहर में समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं, जो अत्यंत सफल तथा प्रशंसनीय रहे हैं।
IMG-20240312-WA0025.jpg