अवैध शराब के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार , आरोपियों के कब्जे से कुल 30 लीटर महुआ शराब जप्त

in #kanker2 years ago

छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस द्वारा अवैध शराब के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से कुल 30 लीटर महुआ शराब जप्तIMG-20220919-WA0043.jpg किया गया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना कांकेर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कि ग्राम बेवरती मेन रोड तरफ से कोदाभाट की ओर से दो लड़के पैदल अवैध हाथ भट्टी से बना कच्ची शराब बिक्री करने हेतु परिवहन लेकर जा रहे है कि सूचना पर तस्दीक थाना कांकेर पुलिस द्वारा किया गया मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों क को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे में कुल 3 दिन में 15 लीटर महुआ शराब होना पाया गया आरोपियों ने अपना नाम 1. सतीश कुमार यादव पिता हेमलाल यादव उम्र 25 वर्ष साकिन कदाभाट थाना कांकेर , 2. योगेश कुमार टेकाम पिता जंगल राम टेकाम उम्र 22 वर्ष साकिन लट्टीपारा कांकेर का होना बताया पूछताछ में आरोपियों ने उक्त शराब ग्राम पटौद निवासी ओमप्रकाश केसरवानी से खरीदी कर बिक्री हेतु कांकेर लेकर आना बताया आरोपियों के कब्जे से बरामद शुदा शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा ओम प्रकाश केशरवानी पिता मिठाई लाल उम्र 55 वर्ष निवासी शांति नगर ग्राम पटौद के निवास स्थान पर जाकर दबिश दिया गया आरोपी के बाड़ी में रखा 15 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।