जन सहयोग तथा पीजी कॉलेज की संयुक्त टीम द्वारा सफ़ाई अभियान चलाया गया

in #kanker2 years ago (edited)

कांकेर(छत्तीसगढ़) IMG-20220917-WA0009.jpg
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज जन सहयोग समाज सेवी संस्था की टीम अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में शासकीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज जा पहुंची और वहां की स्वच्छता का अभियान कॉलेज के स्टाॅफ, छात्र छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स आदि के सहयोग से संयुक्त टीम बनाकर समस्त कॉलेज परिसर को स्वच्छ कर दिया। इस अवसर पर वक्तव्य देते हुए अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि जब देश का नेता झाड़ू लगा सकता है ,तो हम आप क्यों नहीं लगा सकते और अपने घर, परिसर ,स्कूल, कॉलेज आदि में स्वच्छता अभियान क्यों नहीं चला सकते । हम लोग स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और देश तथा समाज की अधिक से अधिक सेवा कर सकेंगे । हमारी जन सहयोग टीम बरसों से यही काम कर रही है और आज हमारा यही निवेदन है कि नई पीढ़ी भी साफ़ सफाई पर ध्यान दें और इसमें यदि किसी के सहयोग की ज़रूरत है तो हमारी संस्था नि:शुल्क सेवा करने को कभी भी तैयार है। शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सरला अतराम ने सारी टीम का फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया और अत्यंत हर्ष के साथ कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि हमारे कांकेर के गौरव अजय पप्पू मोटवानी जी को अनेक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं तथा भविष्य में भी मिलने वाले हैं । उनकी टीम ने हमारे कॉलेज में आकर हमारे स्टाॅफ तथा छात्रों को प्रेरणा दी यह हमारे लिए गर्व का विषय है। भविष्य में जब कभी उन्हें हम लोगों के सहयोग की ज़रूरत हो तो हम भी अपनी टीम के साथ अवश्य सहयोग करेंगे। प्राध्यापक डॉक्टर डी एल पटेल जी ने कहा कि अजय पप्पू मोटवानी महोदय और उनकी टीम की सारे भारत ने प्रशंसा हो रही है और विदेशों से भी उन्हें पुरस्कार सम्मान प्राप्त हो रहे हैं। इनके कार्यों से हम लोगों को प्रेरणा मिलती है। आशा है कि हमारे छात्र भी स्वच्छता अभियान के विषय में इन्हीं से प्रेरणा लेकर अपने घर, शहर आदि को स्वच्छ, स्वस्थ करेंगे। यह हमारे कॉलेज के ही छात्र रह चुके हैं और शहर में लोग इन्हें पप्पूजी के नाम से जानते हैं । हम पप्पू जी और उनकी टीम का हार्दिक स्वागत करते हैं और बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करते हैं। आज के शानदार स्वच्छता अभियान में
उत्साह पूर्वक भाग लेने वालों में जन सहयोग समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा अन्य समाजसेवियों में धर्मेंद्र देव, बल्लू राम यादव, प्रवीण गुप्ता, करण नेताम, राजेश चौहान, प्रमोद सिंह ठाकुर ,संत कुमार जी ,दिनेश मोटवानी, दिव्यांग भूपेंद्र यादव तथा रानू गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। काॅलेज की ओर से प्राचार्य डॉक्टर सरला अतराम, प्रोफेसर गौर ,डॉ एस आर बंजारे, डॉ वीके रामटेके, डॉ एल आर सिन्हा, डॉ डीएल पटेल ,डॉ लक्ष्मी लेकाम, डॉ अर्चना सिंह, डॉ बसंत नाग, एवं अन्य साथी प्राध्यापक , कॉलेज स्टाॅफ, रा से यो के स्वयंसेवक ,एनसीसी कैडेट्स, महाविद्यालयीन छात्र तथा छात्राओं की प्रेरक उपस्थिति ने भी कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई । इस सफल कार्यक्रम की शहर में बहुत सराहना की जा रही है।

Sort:  

सभी खबरों को लाइक करें कमेंट करें