जन सहयोग" का स्वच्छता अभियान उदय नगर काँकेर पहुंचा,,,,,,

in #kanker8 months ago

IMG-20231231-WA0026.jpg

काँकेर । शहर ,की, समाजसेवी संस्था "जन सहयोग" द्वारा आज अपने स्वच्छता अभियान को उदय नगर शिवनगर तक पहुंचा दिया गया। अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को सूचना मिली थी कि इन दोनों मोहल्ले तथा उनके मध्य स्थित मां कामाख्या मंदिर के आसपास अस्वच्छता की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है । बड़ी-बड़ी अनुपयोगी झाड़ियां उगी हुई हैं, जिनमें अक्सर भालू ,लकड़बग्घे आदि हिंसक पशु जाकर छिपे रहते हैं ,जो रात्रि में लोगों के घरों में हमले कर देते हैं ।आज रविवार को प्रातःकाल ही अजय पप्पू मोटवानी महोदय के निर्देशन में "जन सहयोग " की टीम उदय नगर पहुंच गई और मां कामाख्या मंदिर परिसर में साफ़-सफ़ाई के पश्चात सभी समाजसेवी उन बेकार झाड़ियों को नष्ट करने में लग गए, जो भालू आदि का शरण स्थल बन जाती थीं। देखते ही देखते कचरे के कई अंबार साफ़ हो गये और मंदिर परिसर का नक्शा ही बदल गया। इसे देखकर उदय नगर वासियों को आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता प्राप्त हुई और वहां के वरिष्ठ नागरिक श्री सुदर्शनसिंह ठाकुर ने कहा कि आप लोग प्रसिद्ध संस्था" जन सहयोग" के समाजसेवी सभी सदस्य हमारे मोहल्ले में आकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं यह हम सबके लिए हर्ष का विषय है। इससे हमारे मोहल्लेवासियों को भी अपने घर गली और मोहल्ले को साफ़ सुथरा रखने की प्रेरणा मिलेगी। आज के इस अभियान में "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अतिरिक्त अनुराग उपाध्याय, धर्मेंद्र देव, संत कुमार रजक, बल्लूराम यादव, करण नेताम ,राजेश चौहान, शैलेंद्र देहारी, डॉक्टर श्याम देव, संजय सिंह ठाकुर, सुदर्शन ठाकुर, भूपेंद्र यादव आदि उत्साही समाजसेवियों ने भी अपनी सेवा- स्वच्छता भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसकी सराहना उदय नगर तथा शिवनगर के नागरिकों ने मुक्त कंठ से की।
IMG-20231231-WA0024.jpg