नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे विभिन्न हिंदू संगठन, एसडीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

in #kanina2 years ago

कनीना। सर्वजन युवा वाहिनी ने वीरवार को नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। नूपुर शर्मा के समर्थन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक से प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय तक गए। इस दौरान एसडीएम सुप्रिडेंट सुरेंद्र को प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा। समर्थन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू वीर भूमि खेड़ी तलवाना, हिंदू युवा वाहिनी, राजपूत सभा महेंद्रगढ़, करणी सेना महेंद्रगढ़, आर्य समाज कनीना, श्री गौड सभा कनीना, आरएसएस कनीना, हिंदू युवा वाहिनी रेवाड़ी, महिला मंडल कनीना के अनेकों संगठनों ने अपना समर्थन दिया। सर्वजन युवा वाहिनी के नानक राम भारद्वाज ने बताया कि नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कहा कि नूपुर शर्मा का बयान इतिहास के इस्लामिक धार्मिक पुस्तक में दर्ज सत्य पर आधारित ज्ञान है जोकि समवेता यकीन करने लायक है हम सभी संगठनो के कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि नूपुर शर्मा भारत की गौरव है हिंदू धर्म में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है और हम सनातनी परंपरा नारी के अपमान सहन शक्ति से बाहर है उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि नूपुर शर्मा की सह सम्मान भाजपा में वापसी हो तथा उनके जीवन की रक्षा की जाए। इस दौरान कनीना के दोनों थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश यादव व मूलचंद तवर के अलावा अन्य पुलिस बल तैनात रहा। वही इस कार्यक्रम को लेकर एडिशनल एसपी सिद्धांत जैन ने भी कस्बे का मौका मुआयना किया तथा दोनों थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में किसी भी तरह से शांति भंग ना हो और शांतिप्रिय कार्य चलता रहे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हनुमान सिंह सेहलंगिया, भाजपा नेता ओमप्रकाश निशानियां, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतर सिंह कैमला, शिव कुमार खेड़ी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कंवर सैन वशिष्ठ, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिलावर, मंत्री सुनील, बजरंग दल विजय सिंह, सुखबीर सिंह, ललित, पिंटू गुप्ता, सत्यपाल, रमेश क्रांति, युद्धवीर हिंदू, मोहित इसराना, पंकज हिंदू, शिव कुमार, ओम प्रकाश, सोनू तंवर, राकेश आर्य, डॉ रविंद्र कौशिक, सतीश रेवाड़ी, रोशनी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन:- नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए विभिन्न संगठनों के लोग।

सुप्रिडेंट सुरेंद्र को ज्ञापन देते हुए विभिन्न संगठनों के लोग।

Sort:  

Ok