भारत बंद कनीना में रहा फीका जगह-जगह नाके लगाकर दूसरे जिलों से आने वाले लोगों पर नजर रखी नजर

in #kanina2 years ago

IMG-20220620-WA0070.jpgकनीना। केंद्र की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में भारत बंद के आह्वान का असर बहुत कम देखने को मिला। बंद की सूचना के मिलने के बाद प्रशासन सतर्क रहा। केन्द्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। जिसकाे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी प्रकार की अप्रिय घंटना को रोकने के उद्देश्य से जहां पूरे जिले में जगह-जगह नाके लगाकर दूसरे जिलों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती कर गस्त बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में कनीना कस्बे में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीम डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में लगातार गस्त व आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से कनीना-रेवाड़ी रोड पर गांव भड़फ के पास, कनीना-कोसली रोड पर गांव कोटिया के पास व गांव बाघोत के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। ताकि दूसरे जिले से आने वाले युवाओं पर नजर रखी जा सके। इस दौरान कस्बे के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी भारी पुलिस तैनात नजर आई। डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा किए जा रहे विरोध के तहत कनीना कस्बे में दो मामले दर्ज किए गए है। जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विडियों व फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
IMG-20220620-WA0066.jpg

फोटो कैप्शन:- डीएसपी राजीव कुमार व उनकी टीम जगह-जगह नाके लगाकर दूसरे जिलों से आने वाले लोगों पर नजर रखीती हुई। IMG-20220620-WA0072.jpg

Sort:  

Good job