यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल कनीना के समर कैंप के समापन समारोह में उमड़ा विशाल जनसमूह

in #kanina2 years ago

IMG-20220615-WA0042.jpgकनीना। यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल कनीना में समर कैंप 2022 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन यदुवंशी ग्रुप ऑफ स्कूल राव बहादुर सिंह, पूर्व नगर पालिका प्रधान मास्टर दलीप सिंह व मौजूद पार्षदो ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि मास्टर दलीप सिंह पूर्व नगर पालिका प्रधान कनीना रहे। प्रधानाचार्य योगेंद्र यादव ने बताया कि बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। IMG-20220615-WA0044.jpgइस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें कनीना ब्रांच के प्रत्येक छात्र ने हिस्सा लिया। बच्चों ने उद्घाटन समारोह से लेकर अब तक बहुत ही कम समय में इन सभी प्रोग्रामों को तैयार किया अपितु साथ साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि मास्टर दलीप सिंह पूर्व नगर पालिका प्रधान कनीना ने यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह का अपने स्कूल की ब्रांच कनीना में खोलने पर कस्बा वासियों की तरफ से धन्यवाद जताया। मुख्य अतिथि ने कहा की कनीना के अंदर एक श्रेष्ठ रिजल्ट देने वाले संस्थान की अति आवश्यकता थी। अब हमें अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छे संस्थान में दाखिले को लेकर दूर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। संस्था के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने इस अवसर पर समस्त जनसमूह द्वारा सम्मान देने पर सभी का हृदय से आभार प्रकट किया। राव बहादुर सिंह ने कहा जैसा कि आप सभी जानते हैं महेंद्रगढ़ जिले को पिछड़े जिले की परिभाषा दी जाती थी। परंतु अब वह परिभाषा शिक्षा के क्षेत्र में बिल्कुल बदल गई है। महेंद्रगढ़ जिले में सबसे पहले यदुवंशी शिक्षा निकेतन द्वारा स्कूल खोल कर बच्चों के बीच में कंपटीशन की भावना जागृत की गई। अब समय बदल चुका है ,अब हमारे यहां के बच्चे आईएएस, आईपीएस , एनडीए, नीट, जेईई की परीक्षाओं में अपनी सफलता का लोहा मनवा रहे हैं।आज यदुवंशी शिक्षा संस्थान के अंदर पढ़ें हुए बच्चे विभिन्न बड़ी पोस्टों पर लगे हुए है। चेयरमैन ने बताया कि आज यदि हरियाणा में किसी भी उच्च पोस्ट का रिजल्ट जारी होता है तो उसमें 50 प्रतिशत बच्चे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से ही होते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के अंदर यह कंपटीशन की भावना जागृत करने वाला पहला संस्थान यदुवंशी शिक्षा निकेतन ही है। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर धर्मेश कौशिक पार्षद संतोष देवी, पार्षद अरुणा कोशिक, विजय सिंह डायरेक्टर यदुवंशी ग्रुप ऑफ स्कूल, नोरंग लाल डीन यदुवंशी ग्रुप ऑफ स्कूल, विनोद सिंह, प्रधानाचार्य हंसराज, एकेडमिक हेड नरेंद्र सिंह सहीत समस्त अध्यापकगण, अभिभावकगण व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन:- प्रस्तुति देते हुए विधार्थीIMG-20220615-WA0039.jpg

चैयरमैन राव बहादुर सिंह व मुख्य अतिथि व अन्य
IMG-20220615-WA0029.jpg