कोटिया में बड़ा जोहड़ वाले राम मंदिर पर निकाली भव्य कलश यात्रा

in #kanina2 years ago

कनीना। उप मण्डल के गांव कोटिया में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शहीद हनुमान सिंह की मूर्ति के सामने से होते हुए गांव के चारों तरफ होते हुऐ बड़ा जोहड़ राम मंदिर में पहुंची। आचार्य देव दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है यह कथा 13 जून तक चलेगी। उन्होंने कहा कि कोटिया ही नहीं क्षेत्र के आसपास की तकरीबन 1000 महिलाओं ने शामिल होकर कलश यात्रा निकाली है।भागवत के समापन वाले दिन प्रसाद वितरण का कार्य किया जाएगा। संगीतमय कथा के दौरान कथा व्यास ने गणेश महिमा और कथा श्रवण से होने वाले लाभ के बारे में भक्तजनों को समझाया। आचार्य ने कहा की प्रेम ही संसार का सार है और यह जगत इसी से तार-तार बंधा हुआ है। इस दौरान बाबा बुद्धेश्वर कमेटी के प्रधान ईश्वर सिंह, सूबे सिंह यादव, नंबरदार हीरालाल, हवासिंह प्रजापत, परमानंद शर्मा, संतोष देवी, लिछमा देवी, सुमन यादव, कृष्णा देवी, वीरमति सहीत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन:- कलश यात्रा निकालती हुई महिलाएंIMG-20220705-WA0040.jpg