कश्यप समाज के लोगों ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

in #kandhla2 years ago

IMG_20220813_224305.jpgकांधला, गांव हुरमजपुर के कश्यप समाज के लोगों ने दबंगों के खौफ से निजात दिलाने के लिये उच्चधिकारीयों को मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाही की मांग की है। आरोप है कि पूर्व पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाही करते हुए पीड़ित पक्ष के लोगों को ही जेल भेज दिया था। गांव हुरमजपुर निवासी तेजपाल पुत्र हुकुम सिंह कश्यप सहित अन्य लोगों ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारीयों को मामले की शिकायत करते हुए बताया कि शिवरात्रि महापर्व के दौरान गांव में कश्यप समाज की महिलाओं के साथ राजीव, लोकेश, प्रवेश पुत्रगण कालू द्वारा छेड़छाड़ कर दी थी। विरोध करने पर दंबग पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी थी। पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दो महिलाओं सहित आठ लोगों को जेल भेज दिया था। पुलिस का संरक्षण मिलने के पश्चात से ही दबगों के हौसले बुलन्द है। आरोप है कि राजीव, लोकेश, प्रवेश पुत्रगण कालू दंबग व झगडालु किस्म के व्यक्ति है। विवाद के बाद से उपरोक्त लोगों ने अपने पास तीन अन्य लोगों को बाहर से बुलाया हुआ है, तथा रोजमर्रा पीड़ित पक्ष के परिवार के सदस्यों को अकेला पाकर रोककर अभद्रता तथा गाली गलौच करने के साथ मारपीट करते है। जिससे पीड़ित व उसका परिवार भयभीत है, तथा परिवार का कोई भी सदस्य गांव में या गांव से बाहर अकेला जाने की हिम्मत नही कर पा रहे है। परिवार के रोजमर्रा के सभी कार्य प्रभावित हो रहे है। जिससे प्रार्थी का परिवार मानसिक रूप से परेशान है। पीड़ित ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारीयों को मामले की शिकायत कर परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही दबंगों के विरूद्ध कार्रवाही की मांग की है।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अपने साथी लोग भी हैं उन सभी की खबरों को लाइक करें कमेंट करें फॉलो करे।

Ok