Father's day (किसी शख्स के वजूद की 'पिता' ही पहली पहचान है)

in #kamalgautam2 years ago

फादर्स डे

मां के लिए तो सब लोग हमेशा लिखते हैं पर पिता का बलिदान कहीं ना कहीं बच्चे अनदेखा कर देते हैं पिता बोलते नहीं पर पिता की खामोशी और उसका बलिदान बहुत महत्व रखता है एक बच्चे की जिंदगी में अगर माँ के बिना आँगन सुना है तो पिता के बिना ये संसार पर आज की जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो चुके है की अपनो के लिए ही समय नहीं है शायद इसलिए फादर डे रखा गया है जिससे की साल में एक बार तो सही से पूरा दिन पिता के लिए समय निकाल सकेंगे उनके साथ बैठ कर बाते करेगे। बाहर की चकाचौंध में इतना खो जाते है की जो हमारी कामयाबी के लिए अपना जीवन दान करते है उसे ही भूल जाते है ये नहीं जानते की नसीब वाले होते है वो लोग जिनके सर पर पिता का साया होता है हर जिद पूरी होती है जब पिता साथ होते है एक पिता अपने बच्चों का गुरूर होता है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता। बॉलीवुड हीरो तो बस नाम के हीरो होते है असली हीरो तो हमारे घर में हमारे साथ रहते है जिसे लोग समझ नहीं पाते हैं कदर करो रिश्ते की ओर अपनो की न अपने दोबारा मिलते है ना फिर बीता हुआ वक्त।

(मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं, लेकिन हजारो गलतियों को माफ़ करने वाले “ पापा” दुबारा नहीं मिलते)

दुनिया के दो सबसे असंभव काम
मां की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना।
पितृ दिवस की शुभकामनाएं!!IMG_20220619_134301.jpgIMG_20220619_134237.jpgIMG_20220619_134223.jpgIMG_20220619_135819.jpg

Sort:  

Good, nice line.

Tq so much

Good

Thanks sir