अमरनाथ यात्रा के दौरान फटा बादल 10लोगो की मौत

in #kamalgautam2 years ago

अमरनाथ यात्रा के दौरान कई लोग अपनी जान गवा बैठे अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास बादल फटा (Cloud Burst) है. दस लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. 30 - 40 लोग लापता हैं अचानक सिंध नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. श्रद्धालुओं के कैंप के बीच से सैलाब के गुजरा, ज‍िसके बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. बादल फटने के बाद SDRF और NDRF टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटीं हैं.बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ (NDRF), Screenshot_2022-07-08-20-54-30-74.pngएसडीआरपी (SDRF) और अन्य सहयोगी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है. मौके पर राहत बचाव का काम जारी है. तीर्थयात्रियों के कई टेंटों में नुकसान की भी खबर है. बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 5:30 बजे बादल फटा है.

आईटीबीपी पीआरओ ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, बारिश अभी भी जारी है. खतरे के स्तर को देखते हुए क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. अगर मौसम सामान्य रहा और अस्थायी व्यवस्था की गई तो कल से यात्रा फिर से शुरू की जा सकती है. घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है Screenshot_2022-07-08-20-53-55-44.png