कमलापुर,मानवता का पहला परिचय रक्तदान प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र प्रताप सिंह

in #kamalapur2 years ago

IMG-20220722-WA0009.jpg

कमलापुर।मानवता का पहला परिचय रक्तदान है यह बात श्री ओम प्रकाश फाउंडेशन के तत्वाधान में पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कही।उन्होंने कहा रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ होता है और आपके कारण किसी व्यक्ति को जीवनदान मिल सकता है। शिक्षक एवं सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सत्य प्रकाश सिंह ने बताया शिक्षक रवि प्रकाश सिंह के द्वारा अब दस बार रक्तदान कर लोगो को जीवनदान दिया गया है जो बहुत ही पुनीत कार्य है सामाजिक संस्था श्री ओम प्रकाश सिंह फाउंडेशन के द्वारा रक्तदानी रवि प्रकाश सिंह को अंगवस्त्र ,प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा रक्तदान से दूसरे की जान बचाने में खुद का योगदान होता है रक्तदाता को जीवन में अच्छे कर्म करने का लाभ नसीब होता है। रक्तदान से हार्ट अटैक की आशंका कम होती है शरीर में खून का थक्का नहीं जमता है, ऑक्सीजन ठीक ढंग से सप्लाई होती है शरीर का वजन कम करने में भी रक्तदान आपकी मदद कर सकता है ।नियमित रक्तदान करने से शरीर में आयरन का स्तर सही रहता है और साथ ही इससे हेमोक्रोमैंटोसिस नामक बीमारी से बचाव होता है। ब्लड प्रेशर सही रहता है कोलोस्ट्राल का स्तर कम रहता है ।श्री सिंह ने कहा रक्तदाता का शरीर स्वस्थ रहता है लिवर से जुड़ी समस्याएं कम हो जाती हैं शरीर में ज्यादा आयरन होने का दबाव लीवर पर पड़ता है वही रक्तदान से आयरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है जिससे खून का संचार शरीर में ठीक ढंग से होता है। उन्होंने कहा इसमें कोई संदेह नहीं है कि रक्तदान करके आपके मानसिक संतुष्ट मिलती है हमें अपने आप पर गर्व होता है क्योंकि हम किसी के जीवन को बचाने में अपना अहम सहयोग दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह ,शिक्षक एवं जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सत्य प्रकाश सिंह, गिरिराज यादव ,अंकित सिंह, नंदराम अशोक शर्मा, मुन्नी देवी पुष्पा देवी ,शांति देवी,श्री ओम प्रकाश सिंह फाउंडेशन के कार्यकर्ता सहित विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।