लाखों की धोखाधड़ी में तीन पर केस

in #kaithal2 years ago

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 20 निवासी राहुल खुरानिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र रोड पर गांव टीक में वह एक पेट्रोल पंप चलाता है। उससे 15 नवंबर 2019 को आरोपी शिवकुमार व उसके पुत्र अंशुल सिंगला मिले। उन्होंने बताया कि चीका में वे अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के नाम से कंपनी चलाते हैं। उसके पास 20-25 ट्रक व ट्राले हैं, जो उसके पेट्रोल पंप के रूट पर चल रहे हैं। सभी गाड़ियों को डीजल की जरूरत पड़ेगी और विश्वास दिलाया कि उसे डीजल के रुपये 15 दिन में दे देंगे। वह उनके झांसे में आ गया। 15 दिन में रुपये देने की बात पर यकीन करके उन्हें 18 नवंबर 2019 से उनकी गाड़ियों को डीजल देना शुरू कर दिया