बंद फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा था पटाखों का जखीरा, पुलिस ने मारा छापा

in #kairana2 years ago

IMG-20221011-WA0229.jpgकैराना। बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री में चोरी से अवैध पटाखे बनाए जा रहें थे। सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस में बड़ी मात्रा में बारूद और तैयार पटाखे बरामद किए। पुलिस ने फैक्ट्री पर सील लगा दी।
गांव बधुपुरा से टपराना जाने वाले मार्ग पर शामली निवासी हाजी शौकत के नाम पर पटाखा फैक्ट्री संचालित थी। पूर्व में हाजी शौकत की मृत्यु हो जाने पर प्रशासन ने फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द कर दिया था। वहीं लाइसेंस रद्द होने के बावजूद हाजी शौकत के दो बेटे चोरी से फैक्ट्री में बिना परमिशन के अवैध पटाखे तैयार करा रहें थे। मंगलवार शाम पुलिस ने सूचना पर अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फैक्ट्री के गेट का ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर जांच की तो वहां पर भारी मात्रा में बारूद और तैयार पटाखों का जखीरा मौजूद मिला। पुलिस ने मौके से 90 किलो बारूद, 25 किलो गंधक और काफी मात्रा में फुलझड़ी व तैयार पटाखे बरामद किए। पुलिस ने बारूद व पटाखों को कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि बधुपुरा में पटाखा फैक्ट्री मालिक की मृत्यु हो गई थी। उसके दो बेटे बिना परमिशन के पटाखे बनाने का काम करते थे। आरोपी मौके से फरार हो गए। काफी मात्रा में बारूद और पटाखे बरामद किए गए हैं। बारूद की जांच के लिए सहारनपुर से टीम बुलाई जाएंगी। मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहीं हैं।

Sort:  

वर्थियम से जुड़े सभी दोस्तों की खबर को लाइक, कमेंट और फॉलो करें और आगे बढ़ें