गोकशी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम का विरोध, मुकदमा दर्ज

in #kairana2 years ago

Screenshot_20210725-221115_Google.jpgकैराना। गोकशी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस का आरोपी के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर विरोध किया और अपने पिता को भगा दिया। मामले में पुलिस ने 6 नामजद और 4-5 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
16 सितंबर को पुलिस ने खुरगान के जंगल में छापा मारकर गोकशी पकड़ी थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जबकि चार आरोपी मौके से फरार हो गए थे। बृहस्पतिवार को कोतवाली में तैनात एसआई नीरज ने अपनी टीम के साथ गोकशी के मुकदमों में वांछित चल रहे तासिम निवासी खुरगान को पकड़ने के लिए उसके मकान पर दबिश दी। आरोपी मकान के अंदर ही था। इस दौरान आरोपी के बेटे जुनैद ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम का रास्ता रोक लिया और विरोध करने लगे। इसी बीच मौका पाकर गोकशी का आरोपी तासिम फरार हो गया। बाद में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में छह नामजद और 4-5 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप में जुनैद, हाजी अयूब, सुहैब, मुज्जकिर, नासिर, मुजम्मिल निवासी खुरगान और 4-5 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।