बम डिस्पोजल टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री के बारुद को किया नष्ट

in #kairana2 years ago

IMG-20221012-WA0025.jpgकैराना। दो दिन पहले पुलिस ने अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में तैयार किए जा रहें पटाखों की सूचना पर छापा मारा था। जहां से भारी मात्रा में पटाखे बनाने का बारूद, फुलझड़ी बरामद की थी। सहारनपुर से पहुंची बीडीडीएस टीम ने बरामद बारूद व पटाखों को नष्ट कर दिया‌।
मंगलवार की शाम कोतवाली प्रभारी पीके त्यागी को गांव बधुपुरा व गाजीपुर के जंगल में एक फैक्ट्री के अंदर अवैध रूप से पटाखे बनाने की सूचना मिली। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ उक्त फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस के आने से पहले आरोपी फैक्ट्री के गेट का ताला लगाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर जांच की तो फैक्ट्री के अंदर से करीब 50 किलोग्राम पटाखे बनाने का काला व सफेद पाउडर, 60 किलोग्राम चिलकना पाउडर व 1 लाख 51 हजार 168 बनी हुई फुलझड़ी एवं भारी मात्रा में खाली रैपर बरामद किए। पुलिस ने पटाखे बनाने का बारूद व फुलझड़ी को जब्त कर कब्जे में लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया था। मंगलवार सुबह सहारनपुर से बम डिस्पोजल टीम के प्रभारी एसआई उदय वीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम कोतवाली पहुंची। जहां पर टीम ने बरामद बारूद व पटाखों की जांच की। बम डिस्पोजल टीम प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि बरामद बारूद व पटाखों को यमुना ब्रिज स्थित सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया हैं।

Sort:  

वर्थियम से जुड़े सभी दोस्तों की खबर को लाइक, कमेंट और फॉलो करें और आगे बढ़ें