हरियाणा में रेत खनन की परमिशन, यूपी की सीमा में किया जा रहा अवैध रेत खनन

in #kairana2 years ago

कैराना। हरियाणा के रेत ठेकेदार पर यूपी की सीमा में अवैध रेत खनन करने के आरोप लगाए गए। अवैध रेत खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भाकियू ने मोर्चा खोल दिया हैं। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के आधा दर्जन कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। सभी ने एसडीएम शिव प्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि हरियाणा प्रशासन ने अपने क्षेत्र के जनपद करनाल के गांव मुंडोगढ़ी में रेत खनन की अनुमति दें रखीं हैं। जहां हरियाणा के ठेकेदार खनन कार्य कर रहें हैं। उक्त गांव की भूमि कैराना तहसील क्षेत्र के गांव यूसुफपुर चौंतरा की सीमा से मिली हुई हैं। आरोप हैं कि आवंटित वैध रेत खनन पट्टे की आड़ में हरियाणा के ठेकेदार यूपी की सीमा में घुसकर अवैध खनन कर रहें हैं। जिसके बाद रेत के ओवरलोड वाहन क्षेत्र के गांव कलरी, बल्हेड़ा व मंसूरा से होते हुए झिंझाना की ओर से निकाले जा रहें हैं। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़के भी क्षतिग्रस्त होती जा रहीं हैं। जबकि गांव के मकानों में दरारें आ गई हैं और हादसे की आशंका बनी रहती हैं। ज्ञापन में बताया कि गांव मंसूरा में उक्त वाहनों के संचालन के कारण एक बच्चे के साथ ही भैंस की मौत हो चुकी हैं और विद्युत पोल टूटे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 17 अक्टूबर तक कार्रवाई न हुई तो भाकियू अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।