ट्रक में कोयला बदलने पर चालक, ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

in #kairana2 years ago

IMG-20220517-WA0009.jpgकैराना। ईट भट्टे के लिए ट्रक द्वारा कोयला लेकर आने के दौरान रास्ते में अच्छी क्वालिटी का कोयला निकालकर खराब कोयला बदलने के आरोप में अदालत के आदेश पर पुलिस ने ट्रक चालक, ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
हरियाणा के जिला जींद के थाना जुलाना के गांव बुड्ढा खेड़ा लाठैर निवासी रविंद्र ने अदालत के माध्यम से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अप्रैल को उसने टुना पोर्ट से ट्रक में 35.25 मिट्रिक टन उच्च क्वालिटी का कोयला लोड कराया। कोयला कैराना के तीतरवाड़ा ईट भट्टे पर पहुंचाना था। 4 अप्रैल को ट्रक चालक पृथ्वी सिंह निवासी बीकानेर राजस्थान ट्रक को लेकर चला। बीच रास्ते में कहीं पर ट्रक चालक पृथ्वी सिंह, भोले शंकर गुड कैरियर के मालिक दिग्विजय सिंह निवासी गांधीधाम गुजरात और अकबर खान निवासी जामसर बीकानेर राजस्थान ने ट्रक से उच्च क्वालिटी का कोयला निकालकर बेच दिया और ट्रक में घटिया क्वालिटी का कोयला भर दिया। जिससे आरोपियों ने 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। ट्रक जब कैराना के तीतरवाड़ा ईट भट्टे पर पहुंचा तो भट्टा मालिक ने कोयला खराब क्वालिटी का बताते हुए लेने से इंकार कर दिया। उसने जब आरोपियों से कहा तो उन्होंने धमकी दी। अदालत द्वारा आदेश जारी करने पर पुलिस ने आरोपी पृथ्वी सिंह, दिग्विजय सिंह और अकबर खान के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने जांच शुरू कर दी।