मुनव्वर की लोकप्रियता देख आश्चर्यचकित रह गए थे मुलायम

in #kairana2 years ago

IMG-20221010-WA0013.jpgकैराना। 10 अक्टूबर की सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में प्रखर राजनीति के माहिर माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं मुलायम सिंह ने अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह का पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में दखल रखने वाले कैराना के हसन परिवार से पुराना व गहरा नाता रहा हैं। बात सन् 1991 की हैं। मुलायम सिंह यूपी के मुख्यमंत्री बन चुके थे। वहीं कैराना से मुनव्वर हसन जनता दल पार्टी से विधायक बने थे। मुनव्वर हसन ने मुलायम सिंह के विचारों से प्रभावित होकर 1993 में समाजवादी पार्टी ज्वाॅइन करने का निर्णय लिया। तब मुलायम सिंह खुद लखनऊ से चलकर कैराना की सरजमी पर पहुंचे। जहां पर मुनव्वर हसन द्वारा आयोजित कराई गई एक विशाल जनसभा में उमड़े जनसमूह को देख मुलायम सिंह मुनव्वर हसन की लोकप्रियता से इतने प्रभावित हुए थे कि जनसमूह के सामने मुनव्वर हसन का हाथ उठाकर कहा था कि अगर मुझे पता होता कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक ऐसा नेता हैं। जिसकी हर वर्ग हर समाज में इतनी मजबूत पकड़ है तो वह मुनव्वर की अलग पार्टी बनवा देते और उनकी पार्टी का अपनी पार्टी में विलय कर लेते। वहीं मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह द्वारा मुनव्वर हसन को अपना छोटा भाई बताया गया तो मुनव्वर हसन ने राजनीति के धुरंधर खिलाड़ियों को पछाड़कर कामयाबी के उस शिखर पर पहुंचकर सबसे कम उम्र में चारों सदस्यों की सदस्यता हासिल कर ली थी। उस समय मुनव्वर हसन की ऐसी तूती बोली कि वें किसान, मजदूर, गरीब मजलूमों की मजबूत आवाज बन गए और उनके सामने कोई भी राजनीतिक नेता नहीं टिक पाया।

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।